हिमाचल प्रदेश : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बड़े नेताओं तक संपर्क बताकर देते थे झांसा

By: Ankur Sat, 07 Nov 2020 7:39:03

हिमाचल प्रदेश : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, बड़े नेताओं तक संपर्क बताकर देते थे झांसा

कई लोग बेरोजगारों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उन्हें नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं और उनके साथ ठगी करते हैं। ऐसे ही एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया हैं। इस मामले में हरियाणा के नारायणगढ़ क्षेत्र के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब तक यह शातिर सिरमौर के लोगों से नौकरी दिलवाने का झांसा देकर कुल 2 लाख और बैंक कर्ज दिलवाने के लिए 3.65 लाख रुपये ठग चुके थे।

जिला सिरमौर के तहत मिश्रवाला पंचायत के ग्राम कायरदा निवासी शिकायतकर्ता कमल कुमार (35) पुत्र ओम प्रकाश की शिकायत पर मामला माजरा थाना में दर्ज हुआ है। आरोप है कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर व आसपास के क्षेत्रों में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से अपनी नजदीकियां बताकर गिरोह के सदस्य बड़ी चतुराई से काम कर रहे थे। खुद को हरियाणा के बड़े नेता व हिमाचल में बड़े नेताओं तक संपर्क होने की बात बताकर बैंक से लोन दिलवाने तथा सरकारी नौकरी में लगवाने का झांसा दिया जाता था।

इसके बाद लोगों को लाखों रुपये चूना लगा दिया जाता। पुलिस ने शिकायतकर्ता के माध्यम से पूरी जानकारी लेने व लोगों को जोड़ने के बहाने आरोपियों को बुलाया गया। इसके बाद हरियाणा के नारायणगढ़ से आए अनिल कुमार, सरवन पाल, महेंद्र पाल, नरेश कुमार व निर्मल सिंह को माजरा थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। माजरा थाना के मुख्य आरक्षी महेंद्र सिंह की टीम मामले की जांच में जुट गई है। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर सिंह ने पुष्टि की है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# हिमाचल प्रदेश : शराब पीने के बाद हुई कहासुनी, कर डाली साथी युवक की हत्या

# दर्दनाक हादसा : वृद्ध का सिर हुआ धड़ से अलग, ट्रेन के नीचे आकर कटने से मौत

# शराब के नशे ने फिर ली एक मासूम की जान, ताऊ ने 2 साल के बच्चे को पटक-पटक कर मार डाला

# राजस्थान : मामूली कहासुनी में युवक को घोंपा चाकू, मिली दर्दनाक मौत, गिरफ्तार 2 आरोपी

# नोएडा : दो साल के बच्चे के साथ 17वीं मंजिल से गिरी महिला, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com